
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर दोनों लोकसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. आज उप चुनाव के नतीजे सामने आएंगे और उम्मीदवारों की किस्मत से पर्दा हट जाएगा. आजमगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. रामपुर में भी वोटों की गिनती जारी है. दोनो ही सीटों पर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर चल रही है.
बता दें, आजमगढ़ में निरहुआ VS धर्मेंद्र यादव है. वही, BSP के गुड्डू जमाली भी टक्कर में है. रामपुर में घनश्याम VS आसिम राजा है. रामपुर में रुझान आया सामने आया है. पोस्टल बैलेट की गिनती में सपा आगे है. जिसमें 8221 वोटों से सपा के आसिम राजा आगे चल रहे है. बीजेपी के घनश्याम लोधी पीछे चल रहे है.
वही, आजमगढ़ में वोटों की गिनती में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे है. धर्मेंद्र बसपा प्रत्यासी गुड्डू जमाली से 9231 मतों से आगे चल रहे है. बैलेट पेपर की गिनती में धर्मेंद्र यादव आगे है. समाजवादी पार्टी ने दोनो सीटों पर बढ़त बनाई है. आजमगढ़ और रामपुर में सपा आगे चल रही है.









