
सबकी उम्मीदों के विपरीत 120 विधायको के समर्थन वाली भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने 50 विधायको के समर्थन वाले एकनाथ शिन्दे को मुख्यमंत्री बनाये जाने का ऐलान किया। शिन्दे शिवसेना के बागी नेता है और उन्हें सीएम बनाये जाने से शिवसेना में और टूट होने की संभावना है।
इसका कारण ये है कि शिवसैनिकों को अब तक ये लग रहा था कि बीजेपी ने शिन्दे का इस्तेमाल किया उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी से नीचे उतारने के लिए लेकिन अब जब एकनाथ शिन्दे ही सीएम बन रहे है तो एक शिवसैनिक दोबारा सीएम बन रहा है ये मैसेज आम महाराष्ट्र की जनता के बीच जाएगा। जिससे शिवसैनिक शिन्दे कनेक्ट हो सकता है।
वही देवेंद्र फडणवीस किंग मेकर बनकर उभरे है। इस पूरे खेल में-2019 से मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल और अजित पवार के साथ रातों रात राजभवन में शपथ लेकर सीएम बनने वाले फडणवीस ने जिस तरह आज सीएम की कुर्सी छोड़ी है वो एक और बड़ा मैसेज दे रही है कि फडणवीस कुर्सी के पीछे नही भाग रहे–और 2019 का दाग भी इस आज के त्याग से धूल जाएगा। ये भी तय है। भाजपा के विधायक एकनाथ शिन्दे के मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे लेकिन फडणवीस सरकार के मार्गदर्शन का काम करेंगे,सीधे सरकार में शामिल नही होंगे।









