
करण जौहर का कॉफ़ी विद करण शो जल्द ही अपने 7वें सीज़न के साथ हमारा मनोरंजन करने के लिए वापस आने वाला है। जब से फिल्म निर्माता ने इसके अगले सीज़न की घोषणा की है, तब से प्रशंसक अपने पसंदीदा हस्तियों को शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अकेजेओ ने खुद बताया था कि इस शो का प्रसारण कब से होगा
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान, करण जौहर ने खुलासा किया था कि इस शो का प्रसारण 7 जुलाई से होगा। वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की साउथ के फेमस एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने करण के शो कॉफ़ी विद करण में आने से मना कर दिया है। बता दे कि कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तिकड़ी को शो में एक साथ देखा जा सकता है। जो बतौर गेस्ट इस शो में शामिल हो सकते हैं।
बता दे कि ‘Koffee With Karan’ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो है. जिसे डायरेक्टर एंड प्रड्यूसर करण जौहर होस्ट करते है. जहां कई सेलेब्स लाइफ के गहरे राज शेयर कर चुके हैं. सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आया है।








