Desk : योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने जो वायदे किये उसे पूरा भी किया है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.
सीएम योगी ने अपनी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य,रोजगार और कानून व्यवस्था तक पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बार उच्च सदन कांग्रेस मुक्त हो चूका है. जनता का बीजेपी पर विश्वास बढ़ा है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब 37 साल बाद कोई सरकार रिपीट हुई है. बीजेपी ने जनता से जो कहा वो पूरा किया है, लोगों को आज योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन में हमें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना नियंत्रण में हैं.
सीएम योगी ने कहा कि साल 1977 से 2017 के अंदर कालाजार से 50 हजार बच्चों की जान चली गई थी लेकिन आज प्रदेश में कालाजार को नियंत्रित किया ही गया है साथ में 95 फीसदी बच्चे जो इंसेफिलाइटिस से काल कवलित हो जाते थें, उस बिमारी पर भी लगाम लगाई गई है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण सप्ताह और संचारी रोग नियंत्रण माह चलाकर संचारी रोगों से लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.