UP : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव, परखी तैयारियां

प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे इससे पहले एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे.

Desk : प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे इससे पहले एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे.

निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक देवेंद्र चौहान, मंडलायुक्त कानपुर राज शेखर रेड्डी, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर साथ रहे.

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, जिलाधिकारी औरैया, एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह, एसपी औरैया चारु निगम, एडीएम इटावा जयप्रकाश समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे.

गौर हो कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे. यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट से औरैया जिले को जोड़ेगा, जिससे दिल्ली तक का सफर मात्र 6 से 7 घंटो में पूरा किया जा सकेगा. यह एक्सप्रेसवे 27 महिनों में बनकर तैयार हुआ है.

Related Articles

Back to top button