
Desk : पति पत्नी की लड़ाई झगडे की खबरें हर रोज़ सामने आती है, ऐसे में कुछ लड़ाइयां दिलचस्प होती है, वही कुछ खौफनाक भी साबित हो जाती है. ऐसे ही एक मामला सामने आया है. जहा पति – पत्नी की मामूली सी लड़ाई हो रही थी पर झगड़ा बढ़ गया और पत्नी ने पति पर घर में गरम हो रहा पानी ही डाल दिया.जिससे पति बुरी तरह से झुलस गया.

दरअसल यह मामला अमांपुर कोतवाली के मोहल्ला शास्त्री नगर का है. जहा पति – पत्नी की साधारण सी नोक खोक ने विकराल रूप ले लिया. झगड़ा इतना बढ़ गया की पत्नी ने अपने ही पति पर खौलता हुआ पानी फेक दिया ,जिससे पति बुरी तरह जल गया.आनन – फानन में परिवारजनों ने उसे अस्पताल पहुँचाया और उसे इलाज़ के लिए भेजा.
बताया जा रहा है की पीडित का नाम जसरूद्दीन है वही उसकी पत्नी का नाम अफ़रोज़ है. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया की पत्नी ने अपना आपा ही खो दिया और अपने पति पर ही हमला कर दिया. पीड़ित की हालत देख उसे अलीगड़ रेफर कर दिया गया है.









