
टीम इंडिया ने मंगलवार को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड को भारी अंतर से हराया।
दरअसल भारत ने इग्लैंड को 25.3 ओवरों में 110 रन पर ऑलआउट कर दिया, और इस मैच में बुमराह ने सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इस पहले एकदिवसीय में चोट के चलते नहीं खेल पाए। जिसको लेकर इंग्लैंड की फेमस बार्मी आर्मी ने ट्वीटर पर मजे लिये।
दरअसल इंग्लैंड की फेमस बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर एक डिक्शनरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें ड्रॉप का मतलब ग्रोइन एंजरी बताया गया था। बता दे कि इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस के बाद इस बात की जानकारी दी थी कि विराट ग्रोइन एंजरी के चलते पहला वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर, 2019 में जड़ा था इसके बाद से ही वह एक भी शतक नहीं बना पाए।









