
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होने बुंदेलखंड वासियों को बधाई देते हुए कहा, आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। इस एक्सप्रेस-वे से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा।
कोरोना के बावजूद 28 माह में यह एक्सप्रेस-वे तैयार किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे राज्य के सात जिलों को रफ़्तार देगा। इससे प्रदेश उन्नति की तरफ अग्रसर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया हैं। इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 29 फरवरी, 2020 को हुआ था। जिसका सम्पूर्ण काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है।









