
Desk : आज राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. अब देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसकी जानकारी तो वोटिंग खत्म होने के बाद ही पता चलेगी. इस बीच कुण्डा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राष्ट्रपति निर्वाचन में वोट डाला जिसके बाद उन्होने भारत समाचार से खास बातचीत की और कई सारी बातें कहीं.
राजा भैया ने कहा कि राष्ट्रवादी शक्तियां मिलकर वोट कर रहीं हैं. राष्ट्र को मजबूत करने के लिए वोट आज डाला जा रहा है. विपक्ष के लोग अंतरात्मा की आवाज सुन रहे हैं. विपक्षी भी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट करेंगे.
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को लेकर राजा भैया ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI एजेंट कहा था. समाजवादी पार्टी यशवंत सिन्हा को वोट कर रही है. सवाल उठाते हुए राजा भैया ने कहा कि क्या यशवंत सिन्हा ने बयान के लिए माफी मांगी है.
गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में लखनऊ में आयोजित डिनर पार्टी में राजा भैया भी पहुंचे थे जहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए राजा भैया ने कहा था कि वो द्रौपदी मुर्मू का समर्थन इस राष्ट्रपति चुनाव में करेंगे. आज उन्होने राष्ट्रपति के निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया.









