लखनऊ : मार्केटिंग इंस्पेक्टर और एरिया इंस्पेक्टरों का जवाहर भवन पर जोरदार प्रर्दशन

खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. कर्मचारियों में जवाहर भवन को घेरा हुआ है. साथ ही साथ कर्मचारी कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जाने दे रहे है. मामले को शांत करने के लिए ..

जवाहर भवन में खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. कर्मचारियों में जवाहर भवन को घेरा हुआ है. साथ ही साथ कर्मचारी कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जाने दे रहे है. मामले को शांत करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित है.

लखनऊ के जवाहर भवन में रसद विभाग के 1600 मार्केटिंग इंस्पेक्टरों का धरना लगातार जारी है. प्रदेश भर से मार्केटिंग इंस्पेक्टर अपनी प्रमुख चार मांगों को लेकर प्रमुख सचिव व खाद्य एवं रसद विभाग के मुख्यालय का घेराव किया हुआ है.

कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगे-

  • पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर में विपणन शाखा के विपरण इंस्पेक्टर तक को शामिल करते हुए तत्काल उनके अधिकार वापस का संशोधित आदेश जारी किया जाए.
  • सीएमआर कंट्रोल ऑर्डर तत्काल जारी किया जाए.
  • संघ द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र एवं उस पर शासन व आयुक्त स्तर पर दिए गए लिखित मौखिक आश्वासन को तत्काल पूरा किया जाए.
  • विपणन शाखा द्वारा कार्यों को संपादित किए जाने के लिए सभी विभाग के संसाधनों की व्यवस्था भी की जाए.
Koo App
आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को ’स्वतंत्रता सप्ताह’ के रूप में आयोजित किया जाना है। इसके अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ का विशेष अभियान आयोजित होगा। हमारा लक्ष्य हो कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में 4.5 करोड़ राष्ट्रध्वज फहराया जाए। लोग अपने फहराए तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। भारत सरकार ने इसके लिए https://harghartiranga.com/ पोर्टल तैयार किया है। यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट की जा सकती है: #UPCM @myogiadityanath Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 18 July 2022

कल कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रेनु मिश्रा ने कहा था कि सीएम योगी द्वारा हमारी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए, नहीं तो हमारा धरना यूँ ही जारी रहेगा. विभाग के उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार के रहते सभी को गुमराह कर रहे हैं. एक विभाग ही में दो तरह के कर्मचारियों में भेदभाव क्यों किया जा रहा है?

बतादें कि आज आठवां दिन है यह प्रदर्शन पिछले सात दिनों से चल रहा है. सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई सुनवाई नई की गई है. सोमवार को हंगामा और नारेबाजी जेल भरो आंदोलन में बदल गया था.

Related Articles

Back to top button