
उत्तर प्रदेश की राजनीती से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा है इसके साथ ही उन्होंने जलशक्ति विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए है। और कहा कि मुझे विभाग की बैठक में भी नहीं बुलाया जाता। पत्र में उन्होंने ये भी अरोप लगाया है की ‘सिंचाई और जलशक्ति विभाग के तबादलों में भ्रष्टाचार हुआ’।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, अनिल गर्ग ने मेरा फोन काट दिया। अनिल गर्ग ने मंत्री और जनप्रतिनिधि का अपमान किया’ और ‘दलित होने के नाते मेरे साथ विभाग में भेदभाव होता है’। दलित समाज को अफसर सम्मान नहीं देते हैं।‘नमामि गंगे के तहत विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ’ और अब ‘जलशक्ति विभाग की जांच किसी एजेंसी से कराई जाए’
वहीं अब अखिलेश यादव ने राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने को लेकर सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।“









