
Desk : व्हाट्सएप ( WhatsApp ) दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और इंस्टेंट मेसेजिंग एप है. इस एप के माध्यम से लाखों लोगों द्वारा प्रतिदिन लाखों मैसेज किए जाते हैं. लेकिन व्हाट्सएप अभी तक ये फीचर नही देता कि यदि कोई आपके ब्लॉक कर दे तो इसकी जानकारी आपको पता चले. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि कोई आपको किसी कारण ब्लॉक कर देता है तो आप आसानी से जान सकेंगे. हालांकि इसके लिए बताए गए कुछ टिप्स फॉलो किए जाए तो संभव है कि आप ये पता लगा सकते हैं कि कोई भी व्यक्ति ब्लॉक है या नहीं.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ब्लॉक को लेकर ऐसा कोई फीचर नही देता है. लेकिन कुछ सामान्य तरीके से पता लगाया जा सकता है. जिसके लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे.
चेक करें लास्ट सीन
हम जिसे ब्लॉक करते हैं उसको हमारी लास्ट सीन दिखनी बंद हो जाती है. सबसे पहले यही जांचना चाहिए कि क्या लास्ट सीन दिख रही है या नही. हालांकि कई सारे लोग अपनी लास्ट सीन हाईड रखते हैं.
चेक करें डीपी
हम जिसे ब्लॉक करते हैं उसको हमारी डीपी दिखनी बंद हो जाती है. सबसे पहले यही जांचना चाहिए कि क्या डीपी दिख रही है या नहीं. यदि आपको डीपी नहीं दिख रही है तो संभव है कि डीपी ना दिखे.
मैसेज डिलीवरी स्टेटस करें चेक
यदि कोई व्यक्ति आपको ब्लॉक करता है तो उसे एक बार मैसेज करें यदि मैसेज डिलीवर नही हो रहा है तो साथ ही सिर्फ एक टिक मैसेज के दौरान होता है तो संभव है कि आपको ब्लॉक किया गया हो.
व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं
सबसे आसान और कारगर तरीका है आप एक सामान्य ग्रुप बनाए और उस व्यक्ति को जोड़े जिसने ब्लॉक किया हो, यदि वो ग्रुप मे नही जुड़ पाता है तो संभव है कि आपको ब्लॉक किया जा चुका है.
कॉल भी करें
आप कॉल कर के भी इस बात का पता कर सकते हैं कि क्या आप ब्लॉक हैं या नहीं. यदि कॉल करने पर सिर्फ कॉलिंग की नोटिफिकेशन शो हो रही है तो संभव है कि आप बलॉक हों.








