शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान टला बड़ा हादसा

शिव भक्तों के स्वागत के लिए उन पर पुष्प वर्षा करवाई गई। इस दौरान नारसन से हरिद्वार में हर की पैड़ी तक हेलीकॉप्टर के जरिये शिव भक्तों पर ऊपर फूल डाले गये। हेलीकॉप्टर जैसे ही हर की पैड़ी पर पहुंचा वैसे ही

शिव भक्तों के स्वागत के लिए उन पर पुष्प वर्षा करवाई गई। इस दौरान नारसन से हरिद्वार में हर की पैड़ी तक हेलीकॉप्टर के जरिये शिव भक्तों पर ऊपर फूल डाले गये। हेलीकॉप्टर जैसे ही हर की पैड़ी पर पहुंचा वैसे ही पॉलीथिन का एक बड़ा टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास जा पहुंचा। गनीमत ये है कि प्लास्टिक का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों से नहीं टकराया, यदि ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Koo App
प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए गांवों पर केन्द्रित योजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। पहाड़ की जवानी पहाड़ के ही काम आए इस दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संसाधन बढ़ाने एवं अवस्थापना विकास से संबंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से किया जा रहा है। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 23 July 2022

हर की पैड़ी पर जब हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर रहा था, उस वक्त नीचे लाखों की तादाद में शिव भक्त मौजूद थे। उसी बीच एक बड़ा पॉलीथिन का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास तक जा पहुंचा। ऐसी घटनाओं से पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बात का किसी ने ध्यान नहीं दिया कि एक हाइट तक ही चॉपर को रखा जाए। जब पॉलीथिन हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास पहुंची तब वह काफी नीचे उड़ रहा था। कांवड़ियों के स्वागत के बीच ये एक एक गलती शिव भक्तों की जान पर भारी पड़ सकती थी, अच्छा रहा कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस एक घटना ने हर की पैड़ी में सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. पॉलीथिन उड़ने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांवड़ मेले के दौरान भी हर की पैड़ी पर पॉलीथिन के साथ ही दूसरी सामग्री जमीन पर यहां वहां पड़ी हुई है, जो जमीन के साथ आसमान में उड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button