
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। कई दिनों से देश में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे मे 16866 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 18189 मरीज ठीक हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 कोरोना संक्रमण की दर मे गिरावट आई है, जबकी इस दौरान कोरोना संक्रमण से 41 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5.04 प्रतिशत से बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई है. देश में इस समय कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 150877 है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 16 लाख 82 हजार 390 डोज लगाई गई है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 202 करोड़ 17 लाख 66 हजार 615 डोज दी जा चुकी है।