कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने की शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में देव श्याम कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में देव श्याम कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक  में शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार की जो जरूरते हैं उनका तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने दोनों विभागों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने अवसंचनात्मक और क्रियान्वयन संबंधित प्रक्रिया में सुधार करने के निर्देश दिए, जिससे समाज शिक्षित और स्वस्थ रहे। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को श्रीनगर विधानसभा के ऐसे विद्यालय जहां पर भवन की छत क्षतिग्रस्त हो, चारदीवारी की व्यवस्था नहीं है या उसमें सुधार की जरूरत है उनका तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती करने, बहुत बीमार या दिव्यांग शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने, बहुत दूर से आवागमन करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करने, सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button