
ओमप्रकाश राजभर के सपा गठबंधन से बाहर होने के बाद उनपर समाजवादी पार्टी के नेताओं की तल्ख टिप्पणियां देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय ने ओपी राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राजभर की राजनितिक विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिया.
मऊ पहुंचें सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजिव राय ने कहा कि राजभर भरोसे के आदमी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी बातों पर खरा नहीं उतरता है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सुभासपा प्रमुख पर तीखा तंज कसते हुए आगे कहा कि राजभर जिस बहन मायावती के साथ जाने की बात कह रहे थे उन्होंने भी उन्हें रास्ता दिखा दिया है.
दरअसल, राजीव राय ने राजभर पर यह तंज उस संदर्भ में किया जिसके तहत उन्होंने सपा से अलग होकर बसपा से गठबंधन की बात कही थी. इस बीच सोमवार को बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने साफ किया कि बसपा सुभासपा का कोई गठबंधन नहीं होगा. सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजिव राय ने ओपी राजभर पर हमलावर होते हुए आगे उन्हें सलाह दी.
उन्होंने कहा कि राजभर जिन भी बैसाखियो का सहारा लेकर राजनीति में आगे बढ़े हैं कृपया उसका सम्मान करना सीखें. बता दें कि राजभर ने समाजवादी पार्टी की लगातार हार के बाद अखिलेश पर हमलावर थे. इस बीच एक बार उन्होंने अखिलेश को जमीन पर उतर कर संघर्ष करने की नसीहत दे दी जो अखिलेश को नांगवार गुजरा.
ऐसे में राजभर और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती गईं और अंततः समाजवादी पार्टी ने पत्र जारी कर राजभर को सपा गठबंधन छोड़ देने को कहा. इसके बाद राजभर ने बसपा से गठबंधन की इच्छा जाहिर की थी लेकिन बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने इसे लेकर सोमवार को अपना रुख साफ कर दिया कि उनकी पार्टी का सुभासपा से कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है.









