
देहरादून के आरटीओ कार्यालय में अब ज्यादा चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टीआर डिपार्टमेंट में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है। अब सभी काम बिना किसी भागदौड़ के एक ही खिड़की पर हो सकेंगे। कैश जमा करने के बाद फाइल खिड़की में जमा करने पर आपको एक स्लिप दी जाएगी। काम होने के बाद स्लिप वापस करने पर उसी खिड़की से फाइल मिल जाएगी।

आरटीओ कार्यालय में काम कराने की बात जेहन में आते ही सिर चकराने लगता है। कारण कार्यालय में अलग-अलग कार्यों के अलग-अलग खिड़की के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब वाहन स्वामियों को कार्यालय में चक्कर काटने से निजात मिल जाएगी।
आपको बता दें कि इस खिड़की पर गाड़ी ट्रांसफर, डुप्लीकेट आरसी, लोन चढ़वाने-कटवाने और आरसी ब्लाक करवाने संबंधी कार्य एक साथ हो सकेंगे। पहले इन कार्यों के लिए लोगों को कई खिड़कियों पर जाना पड़ता था।









