मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे रुद्रपुर, दुग्ध प्रोत्साहन राशि कार्यकर्म में की शिरकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने डेरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध प्रोत्साहन राशि कार्यकर्म में शिरकत की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने डेरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध प्रोत्साहन राशि कार्यकर्म में शिरकत की। इस अवसर पर 22 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पको को डीबीटी के माध्यम से वितरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दूध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा द्वारा जनपद के फस्ट, सेकंड और थर्ड रहे दुग्ध उत्पादकों को डमी चैक दे कर किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्हें तिरंगा भी भेट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य सरकार उत्पादकों को लगातार राहत देती हुई आई है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि आज 12 माह से रुके प्रोत्साहन राशि को वितरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की वह नीति आयोग की बैठक में जाने वाले है, जहाँ पर वह उत्तराखंड की भागोलिक स्थिति को लेकर योजनाएं बनाई जाए और धन का आवंटन किया जाए। इसको लेकर वह बात चीत करेंगे।

Related Articles

Back to top button