साइबर ठगों से सावधान, कमर तोड़ने में जुटी साइबर सेल पुलिस

वर्तमान समय में होने वाले अपराध का तरीका काफी हद तक बदल गया है। समय के बदलते दौर ने अपराध का तरीका भी बदल दिया है। टेक्नोलॉजी के दौर में लोग अपराध करने के लिए टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

वर्तमान समय में होने वाले अपराध का तरीका काफी हद तक बदल गया है। समय के बदलते दौर ने अपराध का तरीका भी बदल दिया है। टेक्नोलॉजी के दौर में लोग अपराध करने के लिए टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई तरह के अभियान भी चलती है।

आजकल साइबर ठगो का गिरोह सक्रिय हो चुका है। लेकिन रुद्रप्रयाग जिले मे साइबर सेल ने इन ठगो की कमर तोड़ कर रख दी है। एक साल के भीतर पुलिस ने नौ मामलो ने पांच लाख इक्कासी हजार से अधिक की धनराशि पीड़ित व्यक्तियों को उनके खाते मे वापस कराई। इसके साथ ही विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमो के जरिये आम जनमानस से अपील की जा रही है।

Koo App
शाबाश भाविना पटेल!! #CommonwealthGames2022 के पैरा टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भाविना पटेल जी को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी यह उपलब्धि निश्चित रूप से सभी देशवासियों और विशेष रूप से हमारे दिव्यांग भाई- बहनों के लिए प्रेरणादायी है। #goldmedal Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 7 Aug 2022

रुद्रप्रयाग जिले मे पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन और उनका साइबर सैल टीम साइबर ठगो पर शिकन्जा कसने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। इसके साथ ही विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमो के जरिये आम जनमानस से अपील की जा रही है की किसी भी प्रकार के झांसे में न आयें तथा अपने बैक या एटीएम से सम्बन्धित निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें। इसके साथ ही यदि किसी के साथ ऐसी ठगी हो जाती है तो वह तत्काल शिकायत 1930 पर कॉल कर सकता है। जिसके बाद साइबर शैल कार्यवाही कर रहा है।

Related Articles

Back to top button