
बस्ती जिले एक बार फिर गुरु और शिष्य के संबंधों को शिष्य द्वारा तार तार करने वाली है। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मां गायत्री देवी इंटर कालेज स्कूल के इंग्लिश के टीचर अखिलेश दूबे ने किसी बात को लेकर अपने ही स्कूल के स्टूडेंट को डाट फटकार लगा दी। ये फटकार उसी स्कूल के दसवीं के छात्र को इतनी बुरी लगी की उसने गुरू और शिष्य के संबंधों की मर्यादा को भूलकर अपने ही गुरु की पिटाई कर दी।
कल जब छुट्टी होने के बाद शिक्षक अखिलेश दूबे अपने घर जा रहे थे ठीक उसी समय कॉलेज के गेट पे ही घात लगाए बैठे स्टूडेंट अवनीश ने अपने साथियों के साथ शिक्षक अखिलेश दूबे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और वहां फरार हो गया।
इस हमले में शिक्षक अखिलेश दूबे के सर पर काफी गम्भीर चोटे आ गई उन्हें तत्काल में उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया जहा उनका इलाज किया गया। घटना की जानकारी देते हुए एएसपी दीपेन्द्र चौधरी ने बताया की मामले को संज्ञान में लिया गया है शिक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसमें न्यायोचित और विधिक कार्यवाही की जा रही है।









