
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिलकर एक लिखित शिकायत दी. इस शिकायत में भाजपा पदाधिकारियों ने उन लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही के लिए कहा है जिन्होंने हाल में ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ कुछ वेबसाइट पर झूठी व भ्रामक खबरें चलाईं थी.
उत्तराखंड बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा राज्य में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दुराग्रह से झूठी अफवाह फैलाकर कर उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल बनाने का काम किया है.
लिखित शिकायती पत्र के जरिए पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया है कि किसी भी राजनैतिक व समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति की प्रतिष्ठा व छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की झूठी व बिना आधार की खबरो को सोशल मिडिया में चलाने वालों पर कठोर से कठोर कानून की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए.
भाजपा पदाधिकारियों ने इस दौरान कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और दूसरे सामाजिक लोगों द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कराई जाएगी. वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “पहले मैं नजरअंदाज करता रहा लेकिन जब पानी सर से ऊपर जाने लगा तो शिकायत करनी जरुरी लगी.”
.









