
लखनऊः NCRB द्वारा अपराध और धार्मिक सौहार्द को लेकर जारी ताजा आकड़े को लेकर एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने भारत समाचार से खास बातचीत की। इस बातचीत में अवनीश अवस्थी ने ड्रग माफिया पर चलाए जा रहे अभियान का भी जिक्र किया। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि अपराध पर त्वरित कार्रवाई हो रही है।
NCRB द्वारा जारी आकडें और ड्र्रग माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने भारत समाचार से बातचीत की। अवनीश अवस्थी ने उत्तर प्रदेश में क्राइम को लेकर कहा कि क्राइम की घटनाओं में कमी आई है। 3800 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई और अपराध पर त्वरित कार्रवाई हो रही। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि यूपी में हत्या की घटनाएं कम हुई हैं, लूट की घटनाओं में आरोपी पकड़े गए हैं। ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को विशेष स्थान का दर्जा मिला है। देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मामले में कुछ चौकाने वाले आकड़े सामने आए हैं। NCRB की रिपोर्ट में देशभर में पिछले साल 378 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई। झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा मे जहां सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में कई हिंसा हुई तो NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश मे केवल एक सांप्रदायिक हिंसा हुई।








