राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव जारी, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, इसी बीच उन्हें 100 डिग्री बुख़ार है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हे वेंटीलेटर पर ही रखने का फ़ैसला लिया है। एक दिन पहले डॉक्टर उन्हें वेंटीलेटर से हटाने पर विचार कर रहे थे, लेकिन अब डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर से न हटाने का फैसला लिया है। फ़िलहाल, राहत की खबर यह है कि राजू श्रीवास्तव का ऑक्सीजन लेवल और हार्ट बीट नार्मल है।

ज्ञात हो की बीती दस अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उन्हें दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के शरीर के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं, उनके हाथ और पैरों का भी मूवमेंट बढ़ा है।

राजू श्रीवास्तव के फैंस उनकी सलामती के लिए जाप कर रहे हैं। देशभर में उनके फैंस उनके उनके स्वास्थ्य में सुधार की कामना कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के लिए सिंगर सिद्धार्थ वर्मा और मानसी द्विवेदी वर्मा ने उनके लिए ख़ास गाना गाया। अन्नू अवस्थी ने गाने को लिखा है, …. राजू फिर आएंगे, सबको हसाएंगे।

Related Articles

Back to top button