संभल जिले मे एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ दुल्हन घर वालों को चूना लगाकर घर में रखे जेवरात और कैश लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी जब पुलिस वालों को हुई तब मैके पर पहुंच कर लड़की और आशिक की पहचान कर तलाश में जुट गई है। लडंकी की चार माह पहले सादी हुई थी।
ताजा मामला यूपी के संभल जिले का है। हल्लू सराय निवासी अंकुश ठाकुर की शादी 4 महीने पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली मनीषा से हुई थी। परिवार वालों के मुताबिक मनीषा का शिवपुरी के ही एक युवक से प्रेम संबध चल रहा था, शादी के बाद मनीषा ससुराल में ही रह रही थी। उसने रात में घर वालों को खाना-दूध में नशीली गोलियां डालकर दे दी और घर में रखे लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
परिवार वालों का जब नशा उतरा तो घर की खुली आलमारी और घर की हालात देख हैऱान रह गए। आसपास लगे सीसीटीवी से जब फूटेज निकाले गए तो उसमें मनीषा शिवपुरी का रहने वाले हर्ष शर्मा के साथ सामान लिए जाती हुई दिख रही है। परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की तहरीर देने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।