धांधली का पर्याय बना UKSSSC, STF ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा में भी की अनियमितता की पुष्टि…

सोमवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की वन दरोगा भर्ती के जांच की कड़ी में STF ने पुष्ट कर दिया कि इस परीक्षा में भी भारी अनियमितता हुई है. बता दें कि UKSSSC वन दरोगा भर्ती परीक्षा बीते साल, 2021 में 16 से 25 सितंबर तक विभिन्न केन्द्रों पर हुई थी.

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली आम बात हो चुकी है. UKSSSC भ्रष्टाचार और धांधली का पर्याय बन चूका है. हालांकि प्रशासन पेपर लीक और धांधली से जुड़े मामलों में लगातार कार्रवाइयां कर रहा है लेकिन हर दिन कोई ना कोई भर्ती घोटाला सामने आ रहा है. अभी हाल ही में UKSSSC के शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती परीक्षा में धांधली की खबर सामने आई थी.

इसके ठीक बाद सोमवार को एक और बड़ी खबर सामने आई कि UKSSSC द्वारा ही आयोजित कराई गई वन दरोगा भर्ती में भी अनियमितता हुई है. प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर हुए धांधली के मामलों में उत्तराखंड सरकार सख्ती भी दिखा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर धांधली वाली भर्तियों की जांच STF द्वारा की जा रही है.

सोमवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की वन दरोगा भर्ती के जांच की कड़ी में STF ने पुष्ट कर दिया कि इस परीक्षा में भी भारी अनियमितता हुई है. बता दें कि UKSSSC वन दरोगा भर्ती परीक्षा बीते साल, 2021 में 16 से 25 सितंबर तक विभिन्न केन्द्रों पर हुई थी. बहरहाल, वन विभाग के प्रमुख ने परीक्षा में धांधली होने की बात मानी है.

Related Articles

Back to top button