
Desk: वाराणसी से एक बड़ी खबर सामनें आ रही है. वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत सिगरा थाने के प्रभारी सस्पेंड कर दिए गए हैं. वाराणसी कमिश्नरेट में थाना प्रभारी का अचानक सस्पेंशन चर्चा का विषय बन गया है. सिगरा थाने के प्रभारी धनंजय पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
वाराणसी
— भारत समाचार (@bstvlive) September 7, 2022
➡वाराणसी के सिगरा थाने के प्रभारी हुए सस्पेंड
➡कमिश्नरेट में थाना प्रभारी का सस्पेंशन चर्चा का विषय
➡DCP आरती सिंह को घूस देने का कर रहे थे प्रयास-सूत्र
➡DCP आरती सिंह की फटकार पर भाग निकले धनंजय पांडेय#Varanasi @varanasipolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/7Xq0jEfBnT
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिगरा थाने के प्रभारी धनंजय पांडे डीसीपी आरती सिंह को घूस देने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद से डीसीपी आरती सिंह नें जमकर थाने प्रभारी को फटकार लगाई. इसी के साथ उनको वहां से भगा दिया. डीसीपी आरती सिंह की फटकार के बाद से थाना प्रभारी धनंजय पांडेय भाग निकले.
जानकारी के अनुसार डीसीपी आरती सिंह नें थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की शिकायत सीपी से की थी. आज धनंजय पांडे क्राइम मीटिंग में वाराणसी के कमिश्नर के पास पहुंचे जहां से थाना प्रभारी को काशी के कमिश्नर नें फटकार कर मीटिंग से भगा दिया. वाराणसी के सीपी ए.सतीश गणेश ने धनंजय पांडे को सस्पेंड कर दिया.









