
नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार देर शाम को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। क्वीन एलिजाबेथ के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर परिवार के प्रति संवदेना जताई है। उन्होंने कहा 2015-2018 में महारानी से मेरी मुलाकात हुई थी, मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा।

पीएम मोदी ने जताया दुख
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। पीएम मोदी ने लिखा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा।
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ का स्वास्थ्य काफी दिनों से गंभीर बना हुआ था और वो बराबर चिकित्सकों की देखरेख में थी। महारानी के नाजुक स्वास्थ्य को लेकर मिल रहे संकतों से आशंका थी कि शाही राजघराने में किसी अनहोनी की आशंका है। 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अनंत को गोद में समा चुकी हैं और ब्रिटेन के शाही परिवार ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।









