UP : राजधानी में मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़, बिना मानक सालों से संचालित हो रहा “चौक अस्पताल”

लखनऊ के चौक इलाके में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाला “चौक अस्पताल” बिना मानकों से कई सालों से संचालित हो रहा है। इस अस्पताल में न तो फायर फाइटिंग की सुविधा है न ही अस्पताल नियमों के अनुरूप संचालित हो रहा है। भारत समाचार की टीम जब रियलिटी चेक करने पहुंची तो अस्पताल में लगे फायर एक्सटिंग्यूशर एक्सपायर हो चुके थे।

वहीं ICU,NICU,वेंटिलेटर जैसी तमाम सुविधाओं का दावा करने वाले इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। पूर्व में भी चौक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा इलाज की बात सामने आई थी लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने कार्रवाई नहीं की थी। चौक अस्पताल को सीएमओ दफ्तर के बाबुओं ने संरक्षण दे रखा है| जिसके चलते सारे नियम तक पर रखकर धड़ल्ले से यह अस्पताल संचालित हो रहा है।

बता दें कि हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल फायर सेफ्टी के लिहाज से मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था। आग लगने पर बाहर निकलने के कोई इंतजाम नहीं थे। होटल में वार्निंग अलार्म की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही ना बाहर निकलने के लिए एग्जिट दिया हुआ था। यहां तक की इमरजेंसी सीढ़ियों के पास में भी कोई ऐसा एग्जिट डोर नहीं था जिससे आग के दौरान फंसा कोई शख्स बाहर निकल सके।

Related Articles

Back to top button