सीएम योगी गोरखपुर में करेंगे हेल्थ एटीएम की शुरूआत, 59 तरह की जांच की मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी सतर्क दिख रहे है। सीएम योगी का कहना है सबको बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएँ मिले। गोरखपुर के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी सतर्क दिख रहे है। सीएम योगी का कहना है सबको बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएँ मिले। गोरखपुर के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है, बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करेंगे। हेल्थ एटीएम में गोरखपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज की सुविधा अब और हाईटेक होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय दो दिन के गोरखपुर के दौरे पर हैं। सीएम योगी के सामने कल मशीन का हुआ प्रस्तुतीकरण हुआ था। जिसका आज 4 बजे करेंगे शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में 10 मशीनें मिलीं हैं, जिसे प्राथमिकता के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा।

इस हेल्थ एटीएम में 59 तरह के जांच की सुविधाएं मिलेंगी। एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होगी। इसके जरिये डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे जांचें हो सकेंगी।

Related Articles

Back to top button