सामुहिक त्यागपत्र देने वाले डॉक्टर्स का इस्तीफा हुआ मंजूर, किए गए सेवा मुक्त

डॉक्टरों के साथ हो रहे शोषण को लेकर एक साथ कई पशु चिकित्साविदों ने इस्तीफा दिया था जिसे पशुपालन विभाग ने मंजूर कर लिया है. फैल रहे लंपी वायरस के मामलों के बीच इस्तीफे से हड़कंप मचा हुआ है.

Desk: डॉक्टरों के साथ हो रहे शोषण को लेकर एक साथ कई पशु चिकित्साविदों ने इस्तीफा दिया था जिसे पशुपालन विभाग ने मंजूर कर लिया है. फैल रहे लंपी वायरस के मामलों के बीच इस्तीफे से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल सहारनपुर में डॉक्टर्स के साथ हो रहे शोषण को लेकर इन साथी पशु चिकित्साविदों नें इस्तीपा सौंपा था. इस बीच शासन ने सभी 6 त्यागपत्रों को मंजूरी दे दी है.

जानकारी के अनुसार अमरोहा जिलें 60 गायों के चारा खाने के मामले में कुछ डाक्टर्स पर कार्रवाई की गई थी जिससे नाराज उनके साथियों नें इस्तीफे की पेशकश की थी. 6 लोगों नें एक साथ इस्तीफा शासन पर दबाव बनाने के लिए दिया था. लेकिन शासन ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.

पशुधन के विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा संघ जिला इकाई सहारनपुर के पैड पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर सहारनपुर डॉ. प्रमोद कुमार ने राजकीय सेवा से त्यागपत्र दिया गया है जिसे स्वीकार किया जाता है.

Related Articles

Back to top button