
मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और आए दिन रिलीज होने वाली एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्मों से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. खेसारी के गानों और उनकी फिल्मों को फैंस इतना पसंद करते हैं कि चंद मिनटों में उनके गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं.
यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के गानें और फिल्में आये दिन ट्रेंड होते रहते हैं. शायद यही वजह है कि खेसारी को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है. खेसारी लाल यादव के ट्रेंडिंग भोजपुरी गानों और फिल्मों की एक लंबी श्रंखला को लेकर उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खेसारी के फैंस के लिए उनकी मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ (Baap Ji) का इंतजार अब खत्म हो चूका है. यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है.
बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को फैंस का खासा प्यार मिल रहा है. 11 सितंबर को यह फिल्म वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब पर रिलीज हुई. केवल 4 दिनों में ही इस फिल्म को 4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं.
देव पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को राजीत जैसवाल द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं मुख्य किरदार के रूप में खेसारी लाल यादव हैं. इनके अलावा फिल्म में काजल राघवानी, मनोज टाइगर, राजबीर और प्रकाश जैसे कई भोजपुरी अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.