देवरिया: मीड-डे-मील योजना के तहत सरकार की मंशा होती है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छा और स्वास्थवर्धक भोजन उपलब्ध हो सके. मीड डे मील योजना का लाभ हर वो बच्चा उठाता है जो परिषदीय विद्यालयों में पढ़ता है. लेकिन देवरिया से एक ऐसी खबर सामनें आई है जिसनें सबको हैरान कर के रख दिया है. दरअसल देवरिया में नौनिहालों के भोजन पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ही डाका डाल रही है आलम ये है कि स्कूल को मिलनें वाले राशन को प्रधानाध्यापिका स्कूल की बजाए अपनें घर भेजवा रहीं है.
देवरिया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 27, 2022
मिड डे मिल भोजन पर डाका डाल रही प्रधानाध्यापिका
अपने पति से एक बोरा गेहूं अपने घर भेज रही थीं
ग्रामीणों ने गेहूं भेजते प्रधानाध्यापिका को पकड़ा
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल#Deoria pic.twitter.com/jMPUtJdLZZ
पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रमीणों नें उन्हें पकड़ लिया. दरअसल बच्चों को खिलाने के बजाय प्रधानाध्यापिका अपने घर गेहूं भेज रही थी. इस मामले का वीडियो बना कर ग्रामीणों नें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग हरकत में आया और प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
गौरतरलब है कि ये मामला देवरिया जनपद के सदर ब्लाक में प्राथमिक स्कूल दुबौली का है. प्रधानाध्यापिका सूरैया तबस्सुम ने अपने पति को स्कूल पर बुलाकर मिड- डे- मील का एक बोरा गेहूं अपने घर भेज रहीं थीं इस पूरे प्रकरण को गांव वालों नें कैमरे कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पर जांच करने पहुंचे जिसके बाद उन्होंने पूरा मामला सही पाया. मामले की जांच कर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जाँच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जिसके बाद से बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.