
डेस्क: इलाहाबाद विश्विद्यालय में फीस वृद्धि का मामला कम होता नही नजर आ रहा है. विश्वविद्यालय मे बढ़ी हुई फीस के विरोध में छात्र पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए है. आज धरना पर बैठे छात्र इंद्रजीत मौर्या की हालात बिगड़ गई है जिसे एंबुलेंस के माध्यम से छात्र को हॉस्पिटल भेजा गया है. धरनारत छात्र को बेली हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जहां पर छात्रों नें डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 27, 2022
➡अनशन पर बैठे एक छात्र की बिगड़ी हालत
➡इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल
➡22 दिन से लगातार छात्र दे रहे धरना
➡चार गुना फीस वृद्धि से नाराज हैं छात्र
➡नितिन सारस्वत भूषण की बिगड़ी हालत.#Prayagraj pic.twitter.com/ty7Bh8XvT1
वहीं छात्रों के एक अलग गुट नें इस मामले में भू समाधि लेने की का फैसला किया है. 2 प्रदर्शनकारी छात्र भू समाधि लेने की तैयारी में लगे हैं. आदर्श भदौरिया, सत्यम कुशवाहा भू समाधि लेनें जा रहे है. इन छात्रों नें विश्वविद्यालय परिसर में गड्ढा खोद रखा है. प्रदर्शकारी छात्र विश्विद्यालय में हुई फीस वृद्धि को लेकर नाराज हैं.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 27, 2022
➡इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला
➡भू समाधि ले रहे छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प
➡पुलिस ने समाधि लेने वाले छात्रों को गड्ढे से निकाला
➡पुलिस से बीच झड़प में 2 छात्रों की हालत बिगड़ी.#Prayagraj pic.twitter.com/ucMeHOEYw7
छात्रों नें राष्ट्रपति को लिखा पत्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामले में छात्रों नें राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन से जुड़े छात्रों नें राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. पत्र में 1 हजार पोस्ट कार्ड पर बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की गई है. छात्र-छात्राओं ने पत्र लिखकर बढ़ी फीस वापस की मांग की है. कुलपति कार्यालय के बाहर विवि छात्रों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. आपको बता दें कि इलाहाबाद विवि में फीस वृद्धि का मामले में छात्रों का आमरण अनशन जारी है, पिछले 22 दिनों से छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वहीं इस मामले में विवि प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों से किसी प्रकार की कोई वार्ता नही की है.
काशी विद्यापीठ में भी फीस वृद्धि का विरोध
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के छात्रों नें आज जमकर प्रदर्शन किया. फीस वृद्धि के खिलाफ काशी में लामबंद हुए छात्र. यहां पर छात्रों ने इलाहाबाद विवि में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस के खिलाफ काशी विद्यापीठ के छात्रों नें जमकर नारेबाजी की.
वाराणसी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 27, 2022
➡महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों का प्रदर्शन
➡फीस वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए छात्र
➡इलाहाबाद विवि में चल छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन
➡केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी #Varanasi pic.twitter.com/AXy2h1JMVL
वही प्रशासन नें छात्रों से पुतला छीना, छात्रों को खदेड़ा और मामला शांत कराया. इस बीच पुतला छिनने में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई. लगातार फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहें हैं.









