
Desk: उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. मौसम विभाग नें अनुमान जताया है कि आनें वाले समय में प्रदेश के कई हिस्सो मे भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी दी है. उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है, लेकिन इसके फिर करवट बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आनें वाले समय में मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है. ये वक्त मानसून की विदाई का है.
माना जा रहा है मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पांच और छह अक्टूबर को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसे लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में मानसून अपने आकिरी दौर में है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होने की उम्मीद है. प्रदेश में सितंबर में अत्यधिक वर्षा के बाद अक्टूबर की शुरुआत में वर्षा से कुछ राहत है. हालांकि, अभी मानसून उत्तराखंड से विदा नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होने की उम्मीद जताई है. इस दौरान प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है.
फिलहाल पंजाब, चंड़ीगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों से मानसून विदा हो चुका है. जबकि, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के भी कई क्षेत्रों से मानसून लौट चुका है.
पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार पड़ सकती हैं. इसके बाद पांच और छह अक्टूबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों का डेरा रह सकता है. कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार है.









