
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को विशेष अनुसंधान दल का नाम बदल दिया. अब से विशेष जांच दल या एसआईटी को राज्य विशेष अनुसंधान दल उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश का गृह विभाग इस सम्बन्ध में जल्द ही एसआईटी को अधिसूचना जारी कर देगा.
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी. ट्विटर हैंडल पर यूपी सरकार ने लिखा, ”विशेष अनुसंधान दल (S.I.T.), उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर “राज्य विशेष अनुसंधान दल, उत्तर प्रदेश ( State S.I.T., U.P.)” किये जाने का निर्णय लिया गया.” इस ट्वीट में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को टैग किया गया था.
विशेष अनुसंधान दल (S.I.T.), उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर “राज्य विशेष अनुसंधान दल, उत्तर प्रदेश ( State S.I.T., U.P.)” किये जाने का निर्णय लिया गया।@myogiadityanath @sanjaychapps1
— HOME DEPARTMENT UP (@homeupgov) October 3, 2022
नए नाम से एसआईटी को नई पहचान मिलेगी. कई जटिल मामलों को हल करने में एसआईटी ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. हालांकि विभिन्न राज्यों में गंभीर मामलों की जांच के लिए विशेष अनुसंधान दल या एसआईटी का गठन किया जाता है. कई बार तो कई राज्यों की एसआईटी एक साथ काम करती है.
इसके अलावा जिले स्तर पर किसी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती थी. ऐसे में अब नाम बदलने से एसआईटी से को अलग पहचान मिलेगी. बता दें कि साल 2007 में मायावती सरकार में लोक सेवकों और प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी के संचालन की शुरुआत हुई. तब इसे स्थानीय स्तर पर घटित किसी मामले की जांच के लिए गठित किया जाता था.








