
भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग से कई श्रद्धालुओं की मौत पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है समय रहते प्रशासन सुरक्षा के मानकों को सही तरीके से चेक कर लेता तो इस तरीके का हादसा नहीं हो पाता और श्रद्धालुओं की जान न जाती। उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और मृतक श्रद्धालुओं के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, अस्पतालों में भर्ती सभी श्रद्धालुओं को अच्छा इलाज मुहैया कराए जाय ।
आजादी के 75 वर्ष बाद भी दलित को भगवान की मूर्ति छूने पर मार डाला गया, क्या दलित हिंदू नहीं है – संजय सिंह
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में भगवान की मूर्ति को दलित द्वारा लिए छू लिए जाने पर पीट-पीटकर मार डाले जाने की घटना पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा “ये कैसी हैवानियत है आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी दलित को भगवान की मूर्ति छूने पर मार डाला गया। क्या दलित हिंदू नही है?”
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा योगी सरकार में दलितों के ऊपर अन्याय, अत्याचार बड़ा है . आए दिन दलित बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है झूठे मुकद्दमों में फंसाकर थानों में दलितों को पीट-पीटकर पुलिस मार डाल रही, दबंग और अपराधियों के डर की वजह से बड़ी संख्या में दलित अपने गांव से पलायन करने को मजबूर है और आज भगवान की मूर्ति छू लेने पर दलित को पीट-पीटकर कर मार डाला गया।
भाजपा दलितों का वोट लेकर सरकार में आई इसलिय योगी सरकार की जिम्मेदारी है जो उत्तर प्रदेश में दलितों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार की घटनाओं को पूरी तरीके से रोके अन्यथा दलितों के ऊपर हो रहे अन्याय, अत्याचार को उत्तर प्रदेश के दलित देख रहे है और आने समय मे भाजपा को इसका जबाब अपने वोट की ताकत से देंगे।









