
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने एक और बयान देकर खुद को चर्चा में ला दिया है। उन्होंने इस बार आने वाली मूवी आदिपुरुष पर बयान दे दिया है। जिसमे सैफ अली खान को रावण बनाया गया है। लेकिन उनका लुक खिलजी की तरह पेश किया गया है। जिसके चलते हिंदू धर्म के लोगो में गुस्सा है।
इस पर सपा सांसद ने कहा की जो लुक मूवी में दिखाया गया है। वह सनातन धर्म के लिए भी ठीक नहीं है ना ही मुसलमानों के लिए ठीक है। सांसद ने कहा इससे सनातन धर्म का भी अपमान है और मुस्लिम का भी अपमान है। जो ड्रेस पहनाई गई है उससे यह दिखाया जा रहा है कि वह बहुत खराब इंसान है।
उन्होंने पसमांदा मुसलमानो के बीजेपी मैं जाने की जानकारी से इंकार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी मुसलमान हो वो बीजेपी मैं नहीं जायेगा। इसके बाद उन्होंने गरबा में मुस्लिम युवकों के जाने पर नाराजगी जताई है और उनसे वहां ना जाने की बात कही है। साथ ही जब उनसे वंदे मातरम से जुड़े सवाल करे तो उन्होंने कहा की यह बहुत पुराना विवाद है मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है और किसी और चीज को शरीक नहीं कर सकते हैं, हर मुसलमान अपनी जमीन हिंदुस्तान के लिए अपनी जान दे सकता है।









