सड़क पर जाम छलकाने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को मिली जमानत, भरना पड़ा इतने रुपये का बॉन्ड

उत्तराखंड : देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर जाम छलकाने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि उसे जमानत मिल गई, जिसका कैंट पुलिस ने विरोध किया। एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जमानत दी. 

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था आज शुक्रवार को कटारिया दिल्ली से 11 वकीलों को लेकर कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर कटारिया को जमानत दी.बॉबी कटारिया ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा की मैं न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा करता हूँ जिसके चलते मुझे न्याय मिला हैं उनके अनुसार देहरादून वाला वीडियो फ़र्ज़ी हैं उसे आधार बनाकर मेरे ऊपर गलत मुकदमा दर्ज किया गया हैं लेकिन अब कोर्ट से मुझे ज़मानत मिल चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button