टीवी में हुआ खतरनाक ब्लास्ट, गृहस्थी का समान जल कर खाक, बाल बाल बचा परिवार

अभी तक मोबाइल फोन के फटने की घटना आ रही थी इस बार एक टीवी में आग लगने से लोगों में और डर बन गया है। लखनऊ में बंगला बाजार में टीवी फटने से हुई घटना में घर की पूरी गृहस्ती जल कर राख हो गई।

लखनऊ: अभी तक मोबाइल फोन के फटने की घटना आ रही थी इस बार एक टीवी में आग लगने से लोगों में और डर बन गया है। लखनऊ में बंगला बाजार में टीवी फटने से हुई घटना में घर की पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर मौके पर पहुंची टीम ने आसपास के लोगों की मदद से 1 घंटे में आग पर काबू पाया। यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि इसने गृहस्थी के समान को अपने आगोस में ले लिया।

लखनऊ के बंगला बाजार में टीवी में आग लगने से एक बड़ा हादसा हुआ। ये हादसा इतना खतरनाक था कि परिवार ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। बंगला बाजार निवासी अब्दुल वाहिद परिवार के साथ टीवी देख रहे थे तभी अचानक टीवी में जोरदार ब्लास्ट के बाद आग पकड़ ली। देखते ही देखते यह आग इतनी तेज हो गई और परिवार ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन तमाम सामान जलकर राख हो गया है।

लोग आम जनजीवन में चारों तरफ से इलेक्ट्रिक से जुड़े हुए हैं। दैनिक जीवन में इलेक्ट्रिक से जुड़े हुए समानों में आग लगने की घटना सामने आती रहती है, जिस वजह से लोगों में उस समान के उपयोग के साथ फटने का खतरा बना रहता है। लखनऊ में हुए इस हादसे में लोगों में डर बन गया है।

Related Articles

Back to top button