
Desk: 1 अक्टूबर से देश में 5G की सेवाएं शुरु कर दी गई. पीएम मोदी नें इसकी शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान से की गई. इसके बाद से देश के कई हिस्सों में 5जी के नेटवर्क आनें शुरु हो गए. 5जी को लेकर एयरटेल ने बड़ी खुशखबरी दी है. भारती एयरटेल ने 1 अक्टूबर से तत्काल प्रभाव से आठ शहरों में अपनी “एयरटेल 5जी प्लस” सेवाएं शुरू कर दी है. एयरटेल की 5जी सेवाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा. एयरटेल की 5G की सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख महानगरीय शहर में शुरु कर दी गई है. यहां के लोग इसका अनुभव लेने वाले पहले व्यक्ति बन गए है.
आपको बता दे भारती एयरटेल का कहना है कि आनें वाले वर्ष 2023 के अंत तक सभी प्रमुख शहरों में इसकी सेवाएं शुरु हो जाएंगी. वही रिपोर्ट्स की मानें तो इन शहरों में लोग 5जी नेटवर्क का अनुभव कर रहे है. गौरतलब है कि 5G की सेवाओं का अनुभव करने के लिए यूजर को किसी भी प्रकार के सिम को बदलने की जरुरत नही है. यूजर 4G के सिम पर ही 5G के नेटवर्क का अनुभव कर सकता है. बस यूजर के पास 5G सपोर्ट करने वाला मोबाईल फोन होना चाहिए. वही इसके लिए किसी भी यूजर को कोई अतिरिक्त रिचार्ज करने की जरुरत नही है.
भारती एयरटेल का कहना है कि वो अपने यूजर्स को बेहतर नेटवर्क देने के लिए प्रतिबद्ध है. आज के समय में मिलने वाले नेटवर्क की अपेक्षा यूजर आने वाले समय मे 23 से 30 गुना तेज इंटरनेट का अनुभव कर सकेंगे. वही जिन महानगरों में एयरटेल ने 5जी की सेवाएं जारी की है वहा के लोग अभी चुनिंदा डिवाइस पर ही इसका अनुभव कर सकेंगे. लेकिन जल्द ही इस लिस्ट में और डिवाइसेज जोड़े जाएंगे. हालाँकि, Apple iPhone और सैमसंग स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के विशाल बहुमत के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की संभावना है. बाद के मॉडल जैसे फ्लिप 4, फोल्ड 4, एस21 एफई, गैलेक्सी एस22, एस22 अल्ट्रा और एस22+ कुछ संस्करण ए और एम सीरीज सैमसंग सीरीज हैं जो 5 सेवाओं के लिए तैयार हैं.









