बागपत: आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन समस्या निस्तारण मे चांदीनगर थाना प्रदेश मे प्रथम, एसपी ने की प्रशंसा

बागपत: आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के निस्तारण के मामले मे बागपत के चांदीनगर थाने ने सितंबर माह मे प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाने मे तैनात कर्मचारियो की प्रशंसा की है।

विपिन सोलंक

बागपत: आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के निस्तारण के मामले मे बागपत के चांदीनगर थाने ने सितंबर माह मे प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाने मे तैनात कर्मचारियो की प्रशंसा की है।

आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से लोग अपनी शिकायत दर्ज कराते है। जिनका निस्तारण समस्या देखने के बाद उस विभाग के पास भेजा जाता है। प्रदेश मे सभी थानो मे भी उसके थानाध्यक्ष और हेल्पलाइन पोर्टल पर आती है। जिसके बाद समस्याओ का निस्तारण किया जाता है। सितम्बर माह मे समास्याओ का निस्तारण करने मे बागपत के चांदीनगर थाने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमे बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने चांदीनगर थाना पुलिस व आईजीआरएस टीम की प्रसंसा की है, व अन्य थानो को भी समस्याओ के निस्तारण मे सुधार करने के निर्देश दिए हैं। और भविष्य में भी प्रथम स्थान पर बने रहने की अपेक्षा की हैं। वही प्रदेश मे चांदीनगर थाने का पहला स्थान आने पर थाने मे तैनात सभी कर्मचारीयो मे खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button