
Desk: उत्तराखंड मे लोगो को सरकारी नौकरी पाने का खास अवसर मिला है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा पटवारी और लेखपाल के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके लिए आवेदन ऑनलाईन किया जा सकेगा. ये विज्ञपत्ति 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए है. कुल पदों में से 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2022 है. इसके लिए अभ्यर्थी UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर कर आवेदन कर सकते है.
आपको बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इन परीक्षाओं का आयोजन करेगा. फिलहाल पटवारी और लेखपाल के पदों के लिए आवेदन हेतु तिथि जारी की गई है. वही परीक्षा को लेकर बाद मे तिथि की घोषणा की जाएगी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, उत्तराखंड के 11 जिलों में पटवारियों की भर्ती की जाएगी.
इसमें पौड़ी गढ़वाल में 79, उत्तरकाशी में 60, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45 पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 27, चमोली और चंपावत में 26-26, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13 और देहरादून में पटवारी के नौ पदों पर भर्ती की जाएगी. हरिद्वार और यूएसनगर में पटवारी की भर्ती नहीं की जाएगी. वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी.









