Bhojpuri: एक्स गर्लफ्रेंड की यादों में ‘बेवफा तुझको मैं बदनाम न होने दूंगा’ गजल गाते नजर आए नीलकमल सिंह, गाना वायरल

नीलकमल सिंह भोजपुरी जगत के जाने माने कलाकार है. नीलकमल सिंह के गानों का इंतजार लोगों को हमेशा रहता है. नवरात्रि के दौरान नीलकमल सिंह के भक्ति अंदाज को लोगों ने देखा. जिसे काफी प्यार मिला.

डेस्क: नीलकमल सिंह भोजपुरी जगत के जाने माने कलाकार है. नीलकमल सिंह के गानों का इंतजार लोगों को हमेशा रहता है. नवरात्रि के दौरान नीलकमल सिंह के भक्ति अंदाज को लोगों ने देखा. जिसे काफी प्यार मिला. अब कलाकार फिर से लोगों के दिल जीतने की तैयारी मे है. दरअसल निलकमल सिंह का सैड सांग रीलीज किया गया जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.

कलाकार के गाने के बोल है ‘बेवफा तुझको मैं बदनाम न होने दूंगा’ है. गाने को हिंदी अंदाज मे गाया है. गजल के बोल बहुत ही शानदार हैं और इसमें स्टार का परफोर्मेंस भी कमाल का है. वीडियो में एक लवर अपने एक्स गर्लफ्रेंड की बेवफाई को खुद की गलती मानता है और कहता है, ‘खता तेरी नहीं जो तूने मुझे धोखा दिया…गलती मेरी थी कि जो मैंने तुझे मौका दिया..तेरे ही इरादों को नाकाम न होने दूंगा..सिर तेरे कोई इल्जाम न होने दूंगा…’ हालांकि गाने को बदनाम बेवफा के बैनर तले रिलीज किया गया है.

वही इस गाने मे नीलकमल सिंह के बेहद खूबसूरत अदाकारा श्वेता माहरा नजर आ रही है जो इस गाने मे एक्टर के एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही है. नीलकमल सिंह के इस गाने को बेहद खूबसूरती से गाया है. साथ ही अदाकारा श्वेता माहारा काफी अच्छी एक्टिंग करती नजर आ रही है. गानें को हाल ही में Global Music Junction Pvt. Ltd. के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना पूरे तरीके से गजल के अंदाज मे है. जो भी लोग गजल सुनना पसंद करते है उनको नीलकमल सिंह का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है साथ ही उनकी आवाज की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे है.

आपको बता दे कि इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और सिसिर पांडे ने डायरेक्ट किया है. कोरियोग्राफी रौनक राउत ने की है जिनके इशारों पर श्वेता महारा ने मंत्रमुग्ध करने वाला डांस किया है. गौर हो कि नीलमकल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सैड सांग गाने के लिए जाने जाते है. वही ये गाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है.

Related Articles

Back to top button