
Desk: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण सख्त है. राजधानी मे 89 अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बकायदा आदेश जारी किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के विहित न्यायालय ने ये आदेश जारी किया है. अब तक 44 अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश किया जारी किया जा चुका है. आपको बता दें कि राजधानी में हुए लेवाना अग्निकांड के बाद से राजधानी क्षेत्र मे अवैध निर्माणों को लेकर प्राधिकरण सख्त है. वही प्राधिकरण ने पुलिस कमिश्नरेट को पत्र भी लिखा है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 17, 2022
➡89 अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
➡LDA के विहित न्यायालय ने आदेश जारी किया
➡अब तक 44 के ध्वस्तीकरण का आदेश किया जारी
➡लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड के बाद कार्रवाई
➡एलडीए ने अवैध निर्माण पर सख़्त की कार्रवाई
➡एलडीए ने पुलिस कमिश्नरेट को लिखा पत्र#Lucknow pic.twitter.com/rHTFguFn5N
अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. ध्वस्तीकरण अभियान के लिए एलडीए ने कमिश्नरेट को पत्र लिख एक प्लाटून पीएसी की मांग की है. वही पत्र में एलडीए के पुलिस फ़ोर्स को बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या न आ सके. एलडीए लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त है. अभी तक 300 अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिया जा चुका है. वहीं 114 को न्यायालय के आदेश पर सील किया गया है. एलडीए ने 75 सील परिसर पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं. 44 अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश दिए गए है. 25 अवैध प्लाटिंग का भी ध्वस्तीकरण किया जा चुका है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए लखनऊ के हजरतगंज इलाके मे होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड के बाद से लखनऊ विकास प्राधिकरण सख्त है साथ ही अवैध और मानको के विपरीत बने निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है. अभी तक कई निर्माणों को नोटिस पकड़ाया है साथ ही कुछ को धाराशाई भी किया गया. वही 89 अवैध निर्माण पर को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है.









