आंध्र प्रदेश में हुई 18 कुत्तों की मौत, डॉग लवर्स संगठनों ने की कड़ी कार्यवाही मांग

खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में 18 कुत्तों का शव मिलने से बवाल मच गया। पड़ताल के बाद पता चला कि कुत्तों को जहर दे कर मारा गया है।

आंध्र प्रदेश में 18 कुत्तों की मौत से हड़कम्प मच गया है। खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में 18 कुत्तों का शव मिलने से बवाल मच गया। पड़ताल के बाद पता चला कि कुत्तों को जहर दे कर मारा गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी के वीरबाबू के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में 18 कुत्तों की मौत की खबर ने लोगों कों डरा दिया है। पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुये कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी के वीरबाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वीरबाबू ने पूछताछ के दैरान कहा कि उसे ऐसा करने के लिये किसी ने कहा था। उसने बताया कि ऐसे करने के लिये उसे गांव के सरपंच और सचिव ने कहा था। सचिव और सरपंच ने कहा था कि कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन दे कर मार डालो। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद डॉग लवर्स संगठनों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कुछ इसी तरह का मामला इसी साल की शुरुआत में तेलंगाना से भी सामने आया था। वहां तो कुल 100 कुत्तों की मौत हो गयी थी। सोशल मीडिया पर एक वाइरल वीडियो में एक गड्ढे में 100 कुत्तों के शव मिले थे। जिसके बाद काफी बवाल मच गया था।

Related Articles

Back to top button