
नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ़ लंगड़ा त्यागी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी। अब भाजपा नेता के जेल से बाहर आने का रास्ता का रास्ता साफ़ हो गया। 23 अगस्त को ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली गलौज करने के मामले में गया था जेल। इस केस के बाद मौजूदा भाजपा सरकार की यूपी में किरकिरी भी जमकर हुयी थी क्योंकि आरोपी भाजपा नेता था।
नोएडा फेज 2 थाना इलाके में ओमैक्स ग्रैंड सोसायटी में बीते 5 अगस्त को बीजेपी नेता का एक महिला से गाली गलौच करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो हुआ था। महिला ने जब भाजपा नेता को अतिक्रमण करने से रोका तो वह गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और मामला ने टूल पकड़ा था।
मजबूत राजनितिक पैठ रखने वाला लंगड़ा त्यागी अकूत संपत्ति का मालिक है। गालीबाज त्यागी करोड़ों के जमीन का मालिक है और ये सभी भूखंड नॉएडा के भंगेल में ही स्थित हैं। जानकारी के मुताबिक नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 अवैध दुकानें हैं, साथ ही त्यागी की एक अवैध मार्केट भी है। त्यागी के पास 6 लग्जरी गाड़ियां हैं। यूपी,दिल्ली और उत्तराखंड में कई अवैध कारोबार हैं। यूपी में त्यागी का अरबों का साम्राज्य है।








