Ayodhya Deepotsav: ऐतिहासिक दीपोत्सव की तैयारियां पूरी, US के कलाकार करेंगें रामलीला, 17 लाख से ज्यादा जलेंगे दीप

दीपोत्सव और भव्य तरीक़े से मनाने जाने की तैयारी की गई है. जानकारी के अनुसार इस बार रामनगरी अयोध्या में करीब 17 लाख दीपों को जलाने की तैयारी है. 15 लाख दीपक राम की पैड़ी पर और 37 घाटों पर चलाए जाएंगे.

अयोध्या: योगी सरकार नें अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर लीं है. वही इस बार दीपोत्सव को और दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी है. वही इस बार गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी है. वही इस बार तमाम कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी का जा रही है. जिसमें देश विदेश के तमाम कलाकार प्रतिभाग करने राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. दीपोत्सव समेत तमाम कार्यक्रमों को लेकर सारी रुपरेखा तैयार कर ली गई है. आगामी 21 अक्टूबर से अयोध्या में तमाम कार्यक्रम शुरु होंगे. देश में 24 अक्टूबर को दीवाली का पर्व है.

21 से शुरु होगा कार्यक्रम

ऐतिहासिक दीपोत्सव को दिव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव का विदेशों में भी डंका बज रहा है. वही इस बार दीपोत्सव में कई विदेशी देशों के कलाकार राम नगरी में रामलीला का मंचन करेंगे. इतनें वर्षों में पहली बार होगा जब दीपोत्सव में विदेशी रामलीला दर्शकों को देखने को मिलेगी. 21 अक्टूबर से अयोध्या में आयोजन शुरू होंगे. वही मुख्य कार्यक्रम 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.

37 घाटों पर जलेंगे 17 लाख से ज्यादा दीप

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव और भव्य तरीक़े से मनाने जाने की तैयारी की गई है. जानकारी के अनुसार इस बार रामनगरी अयोध्या में करीब 17 लाख दीपों को जलाने की तैयारी है. 15 लाख दीपक राम की पैड़ी पर और 37 घाटों पर चलाए जाएंगे. इसको लेकर तमाम लोगों को जिम्मेदारियां सौंपीं गई है. घाटों पर दीपो को जलाने के लिए विश्वविद्यालय को छात्रों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. अयोध्या में US वियतनाम मलेशिया थाईलैंड टोबैगो श्रीलंका इंडोनेशिया रूस और नेपाल की रामलीला मंडलिया मंचन करेगी. इसी के साथ गुजरात उड़ीसा आँध्र प्रदेश कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे.

राम मंदिर का निर्माण तेज

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का काम भी तेजी से चल रहा है. वही मंदिर के फ़र्श पर रंगोली व पत्थरों पर डिजाइनिंग का काम भी शुरु हो चुका है. राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. वही माना जा रहा है की इसके भूतल का निर्माण वर्ष 2023 तक हो जाएगा. वही राम लला को 2024 जनवरी में मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button