दीवाली से पहले महंगाई का झटका, CNG और PNG हुई महंगी, पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम

कुछ समय पहले ही सीएनजी और पीएनजी के दामें मे इजाफा देखने को मिला था. वही इस साल कई बार दामों मे इजाफा देखा गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डेस्क: दीवाली से पहले लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. राजधानी लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ में सीएनजी के दामों में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. वही पीएनजी के दामों में 3.30 रुपये का इजाफा किया गया है. लखनऊ में सीएनजी की कीमत अब 97 रुपये हो गई है. वही पीएनजी की कीमत 58.30 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो गयी है.

बढ़े सीएनजी पीएनजी के दामों के कारण अब लोगों को काफी महंगाई का अतिरिक्त बोझ लोगों को उठाना पड़ रहा है. वही बढ़े दामों के कारण ऑटो चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सीएनजी और पीएनजी के दामें मे इजाफा देखने को मिला था. वही इस साल कई बार दामों मे इजाफा देखा गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दूध के दामों में भी इजाफा

अमूल, मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी अपने दूध के दामों मे इजाफा किया है. पराग ने गोल्ड दूध के दाम में 2 रुपए/लीटर की वृद्धि की है. दूध के साथ साथ पराग दूध की मिठाइयां भी महंगी हुई है. वहीं फुल क्रीम मिल्क पराग गोल्ड की दरों में इजाफा किया गया है. दीवाली के त्यौहार से पहले दूध की कीमतों मे इजाफा लोगों के लिए मुसिबत का सबब बन गया है. हाल ही मे अमुल, मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया था.

वही अब पराग ने भी दामों में इजाफा किया है. गौरतलब है कि इस साल 3 बार दूध की कीमतों में इजाफा हुआ है वही ये अब तक की किसी वर्ष हुई सबसे ज्यादे वृद्धि है. इसका बोझ आम लोगों के उपर पड़ रहा है. दूध की कीमतों में इजाफा के कारण आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button