
Desk: रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey )भोजपुरी के जाने माने कलाकाकार है. रितेश पाण्डेय भोजपुरी सिंगर के साथ साथ भोजपुरी अभिनेता है. रितेश के गानों का इंतजार उनके फैंस को हमेशा से रहता है. यही कारण है कि रितेश हर खास अवसर पर अपने फैंस के लिए नए नए गाने गाते है.
अभी छठ आने में कुछ दिनों का समय है इससे पहले रितेश पाण्डेय छठ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. रितेश का नया गाना ‘करेलु छठ बरतिया’ हाल ही में रिलीज किया गया है जो लोगों काफी पसंद आ रहा है. गानें को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
गाने को रितेश पाण्डेय ने गाया है उनके साथ शिल्पी राज ने भी इस गानें में अपनी आवाज दी है. गानें में मुख्य भूमिका रितेश पाण्डेय और डिंपल सिंह ने निभाया है. गानें में देखा जा सकता है कि रितेश पाण्डेय छठ देखने गांव जाते है उनके साथ उनके मित्र को भी छठ महापर्व देखने की जिज्ञासा होती है ऐसे में वो भी रितेश के साथ उनके गांव जाता है. जहां पर वो छठ महापर्व को लेकर सारी प्रक्रिया देखता है.
ऐसे में रितेश पाण्डेय डिंपल सिंह से पूछते है कि आखिर वो इतना कठिन छठ महापर्व का त्यौहार क्यों और किसके लिए कर रही है. इसपर डिंपल कहतीं है कि वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती है. गानें में दिखाया गया है किस प्रकार से व्रत किया जाता है और इस व्रत को रखने से क्या क्या लाभ होते हैं. आपको बता दें कि गानें को रितेश पाण्डेय और शिल्पी राज ने गाया है वही इस गानें में मुख्य भूमिका डिंपल सिंह नें निभाया है.
गानें को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स मंजी मीत और के आर गौरव ने लिखा है. गानें को संगीत से धर्मेंद्र चंचल ने सजाया है. गाना रिलीज होने का साथ खबर लिखे जाने तक एक मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके है. गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.








