
Desk: भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Industry ) किसी पहचान की मोहताज नही है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि देश के कई हिस्सों में भोजपुरी के गानों का बोलबाला है. लोग भोजपुरी गानो को केवल सुनते ही नही बल्कि अच्छा प्यार भी देते है. भोजपुरी गानों की खास बात ये है कि वो हर विशेष समय के अनुरुप आते है.
आगामी दिनों में छठ का महापर्व आने को है ऐसे में भोजपुरी कलाकार इसको लेकर तैयार है. भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ( Pawan Singh ) भी इन दिनों छठ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. कल पवन सिंह का एक छठ विशेष गाना रिलीज किया गया जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है.
गाने के बोल ‘उगी सुरुज देव है’ ( Ugi Hey Suruj Dev). गाने को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा है और ये गाना यूट्यूब पर म्यूजिक के लिस्ट में 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाना हर उस व्यक्ति को पसंद आ बना है जो भी भोजपुरी सुनता समझता है. गानें को डीआरजे रिकार्ड ( DRJ Records ) के आफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने को पवन सिंह ( Pawan Singh ) और खूश्बू जैन ( Khushboo Jain ) ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है. गाने में छठ के पारंपरिक संगीत दिया गया है जो इस गाने में चार चांद लगा रहा है.
गानें में पवन सिंह ( Pawan Singh ) और पूजा बनर्जी ( Pooja Banarjee ) नें मुख्य भूमिका निभाई है. गानें में देखा जा सकता है कि पवन सिंह और पूजा बनर्जी पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहे है और छठ पूजा की रश्मों को निभाते हुए नजर आ रहे है. गानें दिखाने की कोशिश की गई है कि कि प्रकार से व्रत रखने वाली व्रती कैसे सूर्य भगवान को अर्घ देने के लिए उनका इंतजार कर रही है. वही इस गानें को काफी अच्छे लोकेशन पर शूट किया गया है.
आपको बता दें कि गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है, गानें को खबर लिखे जाने तक लाखों व्यू मिल चुके है. वही इस गाने को डीआरजे के आफिसियल यूट्यूब से रिलिज किया गया है.गाने का लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे है वही गाने को छोटे बाबा ने संगीत से सजाया है. गाने में पावर स्टार पवन सिंह और पूजा बनर्जी नें मुख्य भूमिका निभाई है.








